जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन की परंपरा एस एस कॉलेज ने डाली, स्वामी चिन्मयानंद
एसएस कॉलेज का दल काठमांडू रवाना।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: एसएस कॉलेज के कॉमर्स विभाग द्वारा मॉडल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी काठमांडू नेपाल में 12-13 जून को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
सेमिनार का विषय है विभिन्न क्षेत्रों में तीव्र विकास हेतु नवाचारी प्रयास। सेमिनार के आयोजन के लिए मंगलवार को कॉलेज से 32 शिक्षकों का दल रवाना हुआ शिक्षकों के समूह में बरेली कॉलेज बरेली, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली, गोकुलदास हिंदू कन्या महाविद्यालय मुरादाबाद, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, सी वी रमन विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ आदि के शिक्षक भी सम्मिलित हैं।
शिक्षक समूह को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन की परंपरा एस एस कॉलेज ने डाली थी।
विगत कुछ वर्षों में महाविद्यालय विदेशों में भी सेमिनार का आयोजन कर रहा है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। इन सेमिनारों के माध्यम से न केवल महाविद्यालय अपितु जनपद शाहजहांपुर का नाम भी विदेशों तक पहुँचता है।
स्वामी जी ने सभी शिक्षकों को सेमिनार का स्मृति चिन्ह भेंट किया और सेमिनार के आयोजक प्रो- अनुराग अग्रवाल व डा. अलोक सिंह को सुरक्षित तथा सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. के. आजाद ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया शिक्षकों का दल दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के अलावा काठमांडू के अनेक महाविद्यालयों का भ्रमण भी करेगा और 15 जून को वापस लौटेगा।
रिपोर्ट- मुबारक अली, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।