Breaking News

शहाबगंज/चंदौली-: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही, चार शिक्षक गैरहाजिर।

उत्तर प्रदेश, शहाबगंज/चंदौली-: स्थानीय विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय खझरा में शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय में नियुक्त पाँच शिक्षकों में से चार शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय से गायब पाए गए। शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे बच्चों को कक्षा में अपने गुरुजनों का घंटों इंतजार करना पड़ा।विद्यालय में शिक्षकों के नियमित रूप से गैरहाजिर रहने और देर से पहुंचने को लेकर अभिभावकों में काफी रोष है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ और शिक्षकों की लापरवाही सरकार की साख पर सवाल खड़े कर रही है अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। मामले की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) शहाबगंज ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

एबीएसए ने आश्वासन दिया है कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति और लेटलतीफी पर कार्रवाई कब होगी, यह सवाल अभिभावकों के मन में उठ रहा है। शिक्षा विभाग की यह उदासीनता बच्चों के भविष्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!