Breaking News

सकलडीहा-: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में मासूम छात्र की दर्दनाक मौत

कुचमन के समीप केशवपुर में गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी का कक्षा दो का था छात्र।

हास्टल के शिक्षक के साथ बच्चे गांव की सड़क पर सुबह टहलने के लिये निकले थे।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली। सकलडीहा सदर कोतवाली के केशवपुर गांव में बुधवार की सुबह गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी के छात्र शिक्षक के साथ सड़क पर टहलने के लिये निकले हुए थे। कुचमन स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की चपेट में एक मासूम की दर्दनाक मौत होगयी। आरोप है कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चे को इलाज के लिये हास्पीटल नहीं ले गये। हास्टल में बच्चे को सुला दिये जाने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। काफी संख्या में ग्रामीण हास्टल पर पहुंचकर जमकर हो हल्ला मचाया। मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार राय ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। तहरीर लेकर छात्र का शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी।

सेवखर खुर्द गांव के राजेश शर्मा के दो पुत्र युवराज और योगेश तीन पुत्री लक्ष्मी,खुशी और गीताजंली है। 8 वर्षीय युवराज शर्मा गांव से तीन किलोमीटर दूर केशवपुर गांव में गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी में कक्षा दो का छात्र था। साठ हजार रूपया सालाना देकर बच्चे वहीं पढ़ते और रहते है। सुबह स्कूल के प्रबंधक के साथ बच्चे गांव के सड़क पर सुबह टहलने के लिये निकले हुए थे। इसी बीच कुचमन रेलवे स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की चपेट में आने से छात्र सौ मीटर तक घसीटता रहा। ग्रामीण और बच्चे वाहन को पकड़ने के लिये दौड़ पडे़। लेकिन मौका का फायदा उठाते हुए पीकअप चालक वाहन सहित फरार होगया।

ग्रामीणो का आरोप है स्कूल प्रबंधक की ओर से बच्चे की इलाज के लिये हास्पीटल न ले जाने हास्टल में बच्चे को रखे रहने पर ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हास्टल पर पहुंचकर जमकर हो हल्ला मचाया। सूचना पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार राय ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सदर कोतवाल राजेश सिंह,राकेश यादव, प्रमोद यादव,अवधेश शर्मा,राजू सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो: मृतक छात्र युवराज शर्मा की फाइल फोटो

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!