Breaking News

सहसवान-: बड़े हर्षोल्लास के साथ स्कूलों में मना गणतंत्र दिवस।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय त्यौहार है जिसे हर वर्ष पूरा देश पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है।

इस क्रम में ब्लॉक सहसवान के उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर, जरीफपुर गढ़िया, खंदक, प्राथमिक विद्यालय करनपुर बेला, गढ़ौलिया पट्टी तासौल, धापड़ , रसूलपुर बेला, सिठौलिया पुख्ता, सिठौलिया खाम , कौलहार, डकारा खाम , बसौलिया , भमरौलिया , नगला बरन, खिरकवारी, संविलियन विद्यालय डकारा खाम, रैलई माधौपुर आदि परिषदीय विद्यालयों ने भी रैली निकाल कर देश और अमर शहीदों का जयघोष किया तथा छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर पर ग्राम प्रधान अनेगश्री ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, मीनू यादव, रामकुमार मुनीस यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!