(उत्तर प्रदेश) बदायूं/सहसवान:- नगर में सपा सांसद आदित्य यादव का फूल मालाओं व ढोल नगाड़े के साथ जगह-जगह स्वागत हुआ। नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर में जनसंपर्क के दौरान जोरदार स्वागत किया गया। आदित्य यादव सांसद बनने के बाद पहली बार सहसवान आएं थे। मोहल्ला शाहबाजपुर में सभासद अजीम अंबानी के आवास पर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। उसके बाद मोहल्ला नवादा सपा नगर अध्यक्ष शादाब अंसारी के आवास पर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। मोहल्ला काजी पूर्व सभासद शरीफ अहमद उर्फ भूरे के आवास पर भी सांसद आदित्य यादव का जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव व सपा विधायक बृजेश यादव भी मौजूद रहे। सांसद आदित्य यादव ने कहा कार्यकर्ता परेशान न हो हम कार्यकर्ता के साथ खड़े है। बदायूं के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर हाफिज राहत अली, हाफिज मुशर्रत, तौफीक पटेल, अबरार, हसन मुख्तियार, मुकीस खान, शाहिद मास्टर, मुज्जी भाई, शरीफ अहमद, सगीर अहमद, गमन चौधरी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
