Breaking News

सहसवान-: रोडवेज बस और गन्ने से लदे ट्रेक्टर ट्राली में आमने सामने से भिड़ंत, हादसे में तीन महिलाओं सहित 17 लोग गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान में रोडवेज बस और गन्ना लदी ट्रेक्टर ट्राली की आमने-सामने से हुई जोरदार भिंड़त हो गई हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस और ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी सहसवान पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है

दुर्घटना मंगलवार बुधवार की रात्रि करीब 12 बजे बदायूं मेरठ हाईवे के जहांगीराबाद चौराहे पर हुई ।सिकन्द्राबाद डिपो की रोडवेज बस बदायूं से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जहांगीराबाद चौराहे पर गलत दिशा में सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रेक्टर ट्राली और बस में टक्कर हो गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से भाग गए। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह के साथ कोतवाली पुलिस, एसडीएम प्रेमपाल सिंह, सीओ सिंह मौके पर पहुंच गए। ट्रेक्टर पर सवार दो युवक और बस में सवार तीन महिला समेत 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में सवार शेष यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य को भेज दिया गया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में ट्रेक्टर पर सवार राधेश्याम निवासी गांव कंचनपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, हरिओम निवासी मुहल्ला जहांगीराबाद थाना सहसवान, बस सवार ऐजाज हुसैन निवासी खंडसारी छः सडका कोतवाली बदायूं, शकील अहमद निवासी दातागंज, विकास निवासी आसपुर थाना अलापुर, अजीत निवासी आसपुर थाना अलापुर, तसलीम बानो निवासी सराय फकीर थाना कोतवाली बदायूं, मसीहत अहमद निवासी सराय फकीर थाना कोतवाली बदायूं, किशनपाल, नन्ही देवी निवासी बाराकलां थाना कलान जनपद शाहजहांपुर, धर्मेन्द्र निवासी टिकुरी थाना आंवला जनपद बरेली, सोनू गुप्ता, अर्जुन मौर्य निवासी दातागंज, आरती गुप्ता, पंकज गुप्ता निवासी D 576 अशोक नगर शाहदरा दिल्ली, मोहम्मद नूर, करन निवासी मानपुर नगरिया थाना उझानी शामिल हैं।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!