Breaking News

सहसवान-: कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावली में घर से सोने चांदी के आभूषण सहित हजारों का सामान चोरी।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावली में घर में घुसकर चोर सोने चांदी के आभूषण सहित हजारों रुपए का कीमती सामान चुरा कर ले गए। पीड़ित छत्रपाल पुत्र पन्ना लाल निवासी ग्राम सुजावली ने पुलिस को दी तहरीर में  बताया है कि घटना दिनांक 21/03/2025 को रात्रि करीब 12 बजे की है। पीड़ित अपने परिवार के साथ घर के दूसरे कमरे में सो रहा था। परिवार के सोने के उपरान्त पीड़ित के घर में रामकिशोर उर्फ संजय घुस गया और पीड़ित के घर में रखे लड़के की बहु के बक्से मे से सोने की जंजीर, सोने की हाथ की चार चूड़ी, सोने की अंगुठी, सोने का माथे का टीका, चांदी का कमर बंद, चांदी की पाजेब, पैर का चांदी का लच्छा, चांदी का हाथ फूल, चांदी की चुटिया और घर में रखी नगदी चोरी करके ले जा रहा था।

जब पीड़ित ने आवाज सुनी और उठा तब पीड़ित के उठने के उपरान्त चोर मौके से भागने लगा। पीड़ित ने चोर की लोवर पकडा तब चोर का लोवर फट गया। चोर की चप्पल और फोन रह गया। चोर घर के पीछे पेड़ पर कूद कर फरार हो गया। चोर के साथ अज्ञात पांच लोग और थे। चोर की काफी खोजबीन करने के बाद चोर के फोन के माध्यम से पता चला कि चोर का नाम रामकिशोर उर्फ़ संजय पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम सुजावली है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

रिपोर्ट- मुनेश कुमार, संवाददाता सहसवान, बदायूं।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन में सुनी फरयाद।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन में सुनी फरयाद। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: शाहजहांपुर डीएम धर्मेंद्र …

error: Content is protected !!