(उत्तर प्रदेश) सहसवान/बदायूं:- तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने फरियादियों की फरियाद को सुना। मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम प्रेमपाल सिंह की अध्यक्षता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग और भूमि से सम्बंधित शिकायतें आयी। इस दौरान एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों का अधीनस्थों को निष्पक्षता एवं गुणवत्तापूर्ण जल्द ही निस्तारण करने के आदेश देते हुए सम्बंधित विभागों को सौप दिया।
एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने अधिनस्थों को निर्देश देते हुए कहा जनता की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही हल करें। किसी भी शिकायत को पेंडिंग में न डाले तथा सभी तहसील कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तहसील में आई किसी भी शिकायत का शीघ्र ही निस्तारण करें। अनदेखी करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नायब तहसीलदार अनंगराज, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।