Breaking News

प्रतापगढ़-: क्रिकेट टूर्नामेंट में तुलसी क्रिकेट अकादमी टीम विजई।

उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप 2025 अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच तुलसी क्रिकेट अकादमी कुंडा और त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ, जिसमें तुलसी क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें प्रियांशु ने शानदार 55 रन की पारी खेली। त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी की तरफ से अंश ने तीन विकेट अरनव और दर्शन ने एक-एक विकेट लिए। जवाब देने उतरी त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी की टीम 10 ओवर 4 गेंद में मात्र 77 रन ही बना सके और ऑल आउट हो गई।त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी की तरफ से एकमात्र सफल बल्लेबाज अंश रहे जिन्होंने 33 रन बनाए। तुलसी क्रिकेट अकादमी की तरफ से शुभम यादव ने पांच विकेट और प्रशांत पांडे ने तीन विकेट लिए और पूरी टीम को धराशाई कर दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शुभम यादव रहे। बुधवार को दो सेमीफाइनल होना सुनिश्चित हुआ है। मुख्य अतिथि पूर्ण की ट्रॉफी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया और मैन ऑफ द मैच देकर उन्हें सम्मानित किया।

रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!