Breaking News

पीडीडीयू/चंदौली-: स्व० सत्यदेव गुप्ता मेमोरियल सब जूनियर अन्तर जिला क्रिकेट 7 मार्च से।

उत्तर प्रदेश, पीडीडीयू/चंदौली-: जिला क्रिकेट एसोसिएशन चंदौली के बैनर तले बी०पी०स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में 7 मार्च से अंडर -14 बालकों का अंतरजिला नाॅक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली द्वारा किया जा रहा है जिसमें सिर्फ 4 टीमें प्रतिभाग करेंगी। ओपनिंग मैच 7 मार्च सुबह 8 बजे से होगा। सभी मैच 25 ओवरों के होंगे यह सूचना आयोजक शौजब हुसैन और मीडिया प्रभारी विभाष श्रीवास्तव ने दी है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!