उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी शुक्रवार 28/3/2025 को पलिया वि०स० में मो० सुभाष नगर में रेहन खान के आवास पर PDA जनपंचायत की बैठक हुई बैठक में मुख्य अथिति रेहान खान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि डा एके. के अवस्थी एम वी.वी एस- एमडी व डा० ऐशोशियन की अध्यक्ष डा रवीन्द्र पाल, डा० जुल्फकार वीऐएमएम. व डा० आकिर महलूद बीएएमएम डा० आर. सी. राना एचडी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिले के महासचिव अंसार महलूद व कार्यक्रम के सहयोगी जावेद खान, शाहिल शेख, फुरकान खान आशीष गुप्ता शहनवाज, राजू खान माजिद, तिरभवन सिंह, कार्यक्रम के मुख्य अथिति रेहान खान प्रदेश सचिव सपा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार फेल साबित हुई है।
वह बेटिया इस सरकार में सुरक्षित नहीं है और भाजपा सरकार सिर्फ हिन्दु मुसलियों के बीच में खाई खोदने का काम कर रही है हर कमजोर वर्ग चाहे किसान हो या नौजवान ही या व्यापारी हो चाहे मजदूर हो इस सरकार से सभी लोग पस्त है और आने वाला कल 2027 भी समाजवादी पारी को पूर्ण बहुमत की सरकार होनी है।
जिले के सपा महासचिव अंसार महलूद ने अपने सम्बोधन में कहा भाजपा की डबल इंजन की फेल सरकार विकास से सैकड़ो कोस दूर है बड़ी बड़ी विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार 8 वर्षों के कार्यकाल मे प्रदेश की सड़को के गड्ढे नहीं भर पाये विकास क्या करेगी सिर्फ हिन्दू मुसलिमो ध्यान भटकाकर लड़ाने का काम कर रही है पीडीए पंचायत के बाद रेहान खान के द्वारा हजारों की सं० में साड़ियां सूट कुर्ता पजामा कुर्ता पजामा बाँट कर मदत की 25 विकलांगो को ट्राई साईकिलें भेट की।
बाइट- रेहान खान, प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम लखीमपुर खीरी।