Breaking News

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन में जेठ महीने के चौथे मंगलवार पर भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

खीरी टाउन में जेठ महीने के चौथे मंगलवार पर भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: जेठ माह के चौथे मंगलवार को कस्बा खीरी टाउन में धार्मिक आस्था और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। कस्बे के प्राचीन बुढ़ी माता मंदिर परिसर में बजरंग दल के नगर अध्यक्ष लव कुश सिंह, सुरेश सिंह, सभासद कुंदन सिंह, विमलेश शर्मा एडवोकेट, बासित खान एडवोकेट तथा उनकी पूरी टीम द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सभी ने माता रानी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में साफ-सफाई, अनुशासन और सेवा भाव का विशेष ध्यान रखा गया। आयोजकों की मेहनत और समर्पण की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। इसी क्रम में मोहल्ला हानियां टोला में भी एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें राम सुरेश यादव, मोहन यादव, दिलीप यादव, ऋषि नाथ सिंह और अन्य मोहल्लेवासियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण में बढ़-चढ़कर भाग लिया। दोनों स्थानों पर आयोजित इन धार्मिक कार्यक्रमों ने समाज में भाईचारे, एकता और सेवा भावना का संदेश दिया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!