एसपी अंकिता शर्मा द्वारा ली गई परेड की सलामी।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की नवीन पुलिस लाइन में आज शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साप्ताहिक परेड का मानप्रणाम स्वीकार किया गया और परेड का निरीक्षण कर पुलिकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गई। साथ ही पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गई।
वही इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, यूपी-112 पीआरवी, भोजनालय, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट का निरीक्षण कर उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन के लिए निर्देश दिए गए और विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव और उन्हें अद्यावधिक रखने एवं बेहतर साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन शाहिदा नसरीन, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहें।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।