जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान।
जल भराव और गंदगी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जिले के सहावर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयधर गांव में नालियों की साफ सफाई न होने पर घरों का गंदा पानी गांव के मुख्य मार्ग पर जमा हो गया है। सड़क पर जलभराव से ग्रामीण काफी परेशान हैं। लगातार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूरन ग्राम वासियों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
आपको बता दें कि कासगंज जिले के सहावर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयधर गांव के ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव में घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण गांव के बीच की मुख्य सड़क पर जल भराव रहता है। जिसके चलते यहां कीचड़ भरी रहती है। अधिकतर परेशानी यहां स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में होती है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कीचड़ जमा होने से यहां मच्छर का प्रकोप है और घातक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से भी यह शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि नालियों की साफ सफाई कराकर पानी के निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाए जिससे सड़क पर जल भराव की समस्या का समाधान हो सके।
बाइट- अजय कुमार, ग्रामवासी।
बाइट- माया देवी, ग्रामवासी।
बाइट – धर्मेंद्र कुमार, ग्रामवासी
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।