दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजी में लगाई आस्था की डुबकी।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की तीर्थ नगरी सोरों गंगाजी घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। गंगाजी परिक्रमा मार्ग के घाटों पर गोताखोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मौजूद रहे। गंगाजी घाट पर कई सभाओ द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि हिंदू धर्म में गंगा दशहरे का खास महत्व माना जाता है। इस दिन माता गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान पूजा पाठ और दान पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है। गंगा दशहरा को लेकर आलाधिकारी डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा सहित अन्य अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे हैं। गंगा घाटों पर अस्थाई बेरीकेडिंग लगाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। सभी स्नान घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सोरों गंगाजी घाट पर खोया पाया केन्द्र बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दमकल विभाग की टीम के साथ ही गंगा में गोताखोर के साथ एनडीआरएफ की टीम नाव में गश्त कर रही हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।जिनसे पुलिसकर्मी सभी जगह निगाह रख रहे हैं।
वहीं श्रद्धालुओं को हाईवे पर जाम से परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही रूट डायवर्जन कर दिया था। भारी वाहनों को शहर के अंदर एंट्री बंद कर दी गई थी और भारी वाहन शहर के बाहर से ही निकाले जा रहे है। गंगा दशहरे पर तीर्थ नगरी सोरों में जनपद कासगंज सहित आसपास के जनपदों और राजस्थान मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं और आज गंगा दशहरा के अवसर पर गंगाजी घाट पर श्रद्धालु पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस दिन कपड़े अन्न और अन्य सामान दान करने का भी बड़ा महत्व माना जाता है।
बाइट- काली चरण माफीदार, पुजारी गंगा माता मंदिर।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।