Breaking News

कासगंज-: गंजडुंडवारा में दर्जनों झांकियों के साथ निकली ऐतिहासिक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात, राम बारात के दौरान जनकपुरी कमेटी द्वारा कराया गया 11 गरीब निर्धन कन्याओं का विवाह।

(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: जनपद के गंजडुंडवारा नगर के रेलवे रोड पंचायती बाग चल रही 76वीं श्रीराम लीला महोत्सव के अंतर्गत गंजडुंडवारा नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बरात बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। श्रीराम बारात का उदघाटन नगर किसान नेता ओम कुमार वैश्य ने फीता काटकर एवं मर्यादा परुषोत्तम श्रीराम की आरती उतारकर किया। उन्होंने श्रीराम बरात को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

आपको बता दें कि श्रीराम बरात में काली मंडल अपने पैतरे बदल बदल कर करतब दिखा रहे थे।बैंडबाजों के द्वारा धार्मिक ध्वनि में लोग थिरकते रहे। वहीं श्रीराम बारात में शामिल मनमोहक झाकियां लोगों का आकर्षण केंद्र बनी रहीं। भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन किए गए वहीं श्रीराम के जयकारे लगाए गए। जगह जगह स्वागत कर श्रीराम के स्वरूप की आरती उतारी गई।श्रीराम बारात नगर भ्रमण कर वापस पंचायती बाग पहुची। जहां राम विवाह की लीला का मंचन किया गया। राजाराम चौराहा पर जनकपुरी समिति के द्वारा नगर के जन सहयोग से दान दहेज देकर 11 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया।

सुरक्षा व सफाई व्यवस्था रही चाक चौबंद श्रीराम बरात के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई। जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। वहीं श्रीराम बरात के साथ भी पुलिस कर्मी चलते रहे एसडीएम कुलदीप सिंह, सीओ राजकुमार पाण्डेय, कुमार, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार भारी पुलिस पीएसी बल के साथ मौजूद रहे। वहीं नगर में पालिका चैयरमेन संजीव महाजन हाजी मुनब्बर हुसैन के निर्देश के तहत लेखाकार श्रीकांत शर्मा ने सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई कराई चूना आदि डलवाया।

 

रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!