Breaking News

कासगंज-: मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध।

महंत राजू दास के खिलाफ सपा नेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन।

एसपी से एफआईआर और कार्रवाई करने के लिए की मांग।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का जोरदार विरोध किया। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी और जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एसपी पुलिस कार्यालय पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने कासगंज जिले की एसपी अंकिता शर्मा को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें महंत राजू दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि महंत राजू दास की टिप्पणी ने समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों की भावनाओं को आहत किया है।

बता दें कि महंत राजू दास की विवादित टिप्पणी के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक महंत राजू दास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

बाइट- विक्रम यादव, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी कासगंज।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!