सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पटियाली SDM को सौंपा।
मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय का स्थानांतरण रोके सरकार– अब्दुल हफीज़ गांधी।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की पटियाली तहसील में आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम प्रदीप कुमार विमल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद कासगंज में प्रस्तावित एकमात्र मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक) को पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम नवादा से सहावर तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में स्थानांतरित करने का निर्णय अविलंब वापस लिया जाए।
ज्ञापन के माध्यम से यह बताया गया कि विद्यालय की स्वीकृति फरवरी 2024 में ग्राम नवादा के लिए हुई थी। जिसमें 23 करोड़ की परियोजना में से 11 करोड़ 92 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था को जारी भी की जा चुकी है और अप्रैल 2025 में कार्यदायी संस्था के साथ अनुबंध भी हो चुका है। जिसके बावजूद इस विद्यालय को नियमों और प्रशासनिक प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए स्थानांतरित किया जा रहा है। इस विषय पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज़ गांधी ने कहा यह न सिर्फ पटियाली विधानसभा क्षेत्र के साथ अन्याय है, बल्कि हजारों ग्रामीण, दलित, पिछड़े और गरीब बच्चों के शिक्षा के अधिकार पर हमला है। जब जगह तय हो गई थी, बजट मिल गया था, पैसा जारी हो चुका था, और निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, तो अब इस प्रोजेक्ट को सहावर स्थानांतरित करना घोर पक्षपात और भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है। हम मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर विद्यालय को पूर्व निर्धारित स्थान ग्राम नवादा, तहसील पटियाली में ही बनाया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने इस जनविरोधी निर्णय को तुरंत नहीं रोका, तो समाजवादी पार्टी जनआंदोलन की राह पर चलेगी और जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेगी। यदि विद्यालय नियम विरुद्ध तरीके से स्थानांतरण किया गया तो हम भूख हड़ताल करने पर भी मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान समाजवादी प्रतिनिधि मंडल में अब्दुल हफीज गांधी, एडवोकेट दीपक यादव, मुनेंद्र शाक्य, हिकमत अली तारिक अली फारुकी मौजूद रहे।
बाइट-अब्दुल हफीज़ गांधी, पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।