Breaking News

कासगंज-: झोपड़ी डालकर रह रहे बाहर के लोगो का पुलिस ने किया सत्यापन, सहावर कस्बे में बाहर से आये हुए लोगो से की गई पूछताछ, झोपड़ी तानकर रह रहे लोगो के देखे गए कागजात।

 

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर पुलिस ने सहावर कस्बे झोपड़िया डाल कर रह रहे लोगो का सत्यापन किया। थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने कस्बे में लोगों से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए बाहर से आए लोगो और किराएदारों की पुलिस सत्यापन करवाकर पुलिस का सहयोग करें।

उन्होंने बताया कि मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन करवाना कितना आवश्यक है। इस बारे में पुलिस द्वारा समय-समय पर आमजन को अवगत करवाया जाता रहा है। किरायेदारों का पुलिस सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। इसी क्रम में पुलिस ने सहावर कस्बे में झोपड़िया में रह रहे बाहर से आए लोगों का सत्यापन किया है।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!