उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जहां चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड किया है। पुलिस ने 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी किया गए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर चोर शातिर किस्म के अपराधी है।
आपको बता दें कि एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले में घटित हो रही चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण किये जाने के क्रम में एसओजी की टीम को थाना अमापुर क्षेत्र के मोहनपुर रोड पर वंद पड़े ईट भट्टे से चार 04 शातिर चोर (1) सतीश (2) उमेश (3) विशाल (4) सतेन्द्र को मय चोरी किये हुए माल व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किये जाने में सफलता प्राप्त की गयी है और मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया माल खरीदने वाले सुनार (5) हर्षित उर्फ मंगल पुत्र पवन नि0 नल वाली गली बड़ा बाजार थाना सहावर जिला कासगंज को उसकी दुकान पवन ज्वैलर्स से गिरफ्तार करते हुए अभि0 के कब्जे से मुकदमा में चोरी गया माल 09 अंगूठी जनाना/मर्दाना, 02 हार, 02 जोड़ी झुमकी, 01 जोड़ी कुन्डल, 01 चैन, 01 नथ, 02 जनाना कड़े, 01 करधनी-(सभी पीली धातु), 04 कमर कर्धनी, 03 जोड़ी रेशम पट्टी(पायल), 07 जोड़ी पायल , 52 बिछिया, 04 लक्ष्मी-गणेश के शिक्के, व 03 सेना मैडल-(सभी सफेद धातु), 04 घड़ी, सिक्के कीमत करीब 1130 रु0, 06 पर्स, 01 तमंचा 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शातिर चोर सतीश पर 15 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है और अन्य चोरों पर भी अपराधिक मामले दर्ज है। जो पहले भी कई बार जेल जा चुके है।
बाइट- अंकिता शर्मा, एसपी, कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।