कासगंज जनपद में पुलिस ने प्रेमी युवक की हत्या का किया सनसनीखेज खुलासा।
प्रेमिका और उसके पिता, मां, भाई और एक अन्य आरोपी ने घर बुलाकर की थी प्रेमी की हत्या।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद में पुलिस ने प्रेमी युवक की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है। जहां प्रेमी युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पिता, मां, भाई ने अपने ही घर बुलाकर अवैध तमंचे से की थी। और पुलिस को गुमराह करने के लिए आत्महत्या बताया था। फिलहाल पुलिस ने इस हत्या के मामले में प्रेमिका, उसका पिता, मां, भाई और एक अन्य सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों क्षेत्र के चंडौस गांव का है जहां 29 अक्टूबर 2024 को प्रेमी युवक पुष्पेंद्र की प्रेम प्रसंग के चलते धोखे से घर बुलाकर सिर में अवैध से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी और युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात कहकर पुलिस को गुमराह किया था। लेकिन मृतक युवक के परिजन लगातार पुलिस से हत्या की बात कह रहे थे। इस मामले में मृतक युवक की मां कविता पचौरी निवासी ग्राम चण्डौस कोतवाली सोरों जनपद कासगंज द्वारा उसके पुत्र पुष्पेन्द्र उर्फ बिल्लू की संधिग्द परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में आरोपी राजकुमार, अंकित, भोला, सरोज, और प्रेमिका अंजली के खिलाफ कोतवाली सोरों में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि पुष्पेंद्र ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी प्रेमिका के परिजनों ने गोली मारकर हत्या की थी।
इसी घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओजी, सर्विलांस टीम और कोतवाली सोरों पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में उपरोक्त घटना में वांछित एवं प्रकाश में आए आरोपी राजकुमार, अंकित, पुत्र राजकुमार, सरोज पत्नी राजकुमार, प्रेमिका अंजली पुत्री राजकुमार और सचिन ग्राम चण्डौस कोतवाली सोरों जनपद कासंगज को मार्गशीर्ष मेला ग्राउण्ड कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है। वही पुलिस के अनुसार विवेचना के मध्य आरोपी सचिन पुत्र कामता प्रसाद उर्फ कमतू निवासी ग्राम चण्डौस कोतवाली सोरों जनपद कासगंज का नाम प्रकाश में आया। वही मृतक पुष्पेन्द्र उर्फ बिल्लू के राजकुमार की पुत्री अंजली उर्फ भोकल के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। गांव और समाज में बदनामी के डर से आरोपियों द्वारा षडयंत्र के तहत मृतक को अपने घर बुलाकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अंकित सहित 05 लोगों ने मिलकर पुष्पेंद्र उर्फ बिल्लू को तमंचे से गोली मारकर हत्या की थी। और हत्या को आत्महत्या का रूप दिये जाने व घटना का स्वरूप बदलने के उद्देश्य से मृतक पुष्पेन्द्र उर्फ बिल्लू द्वारा आत्महत्या किये जाने का शोर मचाया गया था फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी पांचों हत्यारोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग किए गए 01 तंमचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर,
17 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिए है। और सभी हत्या आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा के बाद जेल भेज दिया गया है।
बाइट – आंचल चौहान, सीओ, सदर कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।