(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- ज़िले के पटियाली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने पटियाली तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर गांवों में फैली समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने नगला दुर्जन, नगला जय किशन, नगला खना, नगला डिपी, नगला नैनसुख, नगला सनौड़ी और मूज खेड़ा समेत कई गांवों में नाव के माध्यम से पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित इलाकों की स्थिति को देखा और ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान विधायक नादिरा सुल्तान ने नगला जय किशन से नगला सनोढी के बीच स्थित टूटी हुई पुलिया का निरीक्षण किया। इस पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है। जिससे उनके दैनिक जीवन पर गहरा असर पड़ा है। इसके अलावा, उन्होंने नगला दुर्जन से नगला नरपति के बीच दो अन्य टूटी हुई पुलियों को भी देखा जो बाढ़ के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। विधायक नादिरा सुल्तान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलियों के निर्माण के लिए शासन को तुरंत अवगत कराया जाएगा और जल्द से जल्द इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण हुए नुकसान को देखते हुए सरकार से विशेष राहत और पुनर्निर्माण के लिए सहायता मांगी जाएगी। ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो सके।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करतीं विधायक नादिरा सुल्तान।
विधायक नादिरा सुल्तान के इस दौरे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हो रही समस्याओं को उजागर किया और ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए आश्वासन दिया। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इन टूटी हुई पुलियों का निर्माण कार्य शुरू करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करता है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।