कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल से हुए रिहा,
15 फरवरी 2023 को कासगंज जेल में विधायक अब्बास अंसारी को किया गया था शिफ्ट,
02 वर्ष 01 माह 07 दिन बाद अब्बास अंसारी कासगंज जेल से हुए रिहा,
07 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को शर्तो के साथ दी थी अंतरिम जमानत,
जिसके बाद विधायक अब्बास अंसारी के रिहा होने में हो रहा था परवाने का इंतजार,
आज 15वें दिन परवाना पहुंचने पर विधायक अब्बास अंसारी हुए रिहा,
मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा पार्टी के विधायक हैं अब्बास अंसारी।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।