कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जिले में पकड़ा गया अपोलो कंपनी के नाम से नकली माल,
अपोलो के नकली नाम से पाइप लेकर आई मैक्स पिकअप को कंपनी की टीम ने पकड़ा ,
बुलंदशहर में चल रही थी नकली पाइप बनाने की फैक्ट्री,
कासगंज में सप्लाई के लिए अपोलो नाम से नकली पाइप से भरी थी मैक्स पिकअप,
अपोलो कंपनी के सेल्स मैनेजर और टेक्निकल टीम ने पकड़ा नकली पाइप,
अपोलो कंपनी के लोगों को बहुत दिन से नकली पाइप बनाने की मिल रही थी सूचना,
सूचना के आधार पर गाड़ी का पीछा करके कासगंज में पकड़ी पाइप से भरी गाड़ी,
अपोलो कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को दी तहरीर,
तहरीर के आधार पर गाड़ी चालक और नकली पाइप बनाने वाली फर्म मेसर्स संजय मशीनरी स्टोर के मालिक पीयूष गर्ग के खिलाफ कॉपी राइट की धाराओं में केस किया दर्ज,
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा चौकी के पास का मामला।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।