आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर डीएम और एसपी ने किया भ्रमण।
लोगों से वार्ता कर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने के लिए की अपील।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में स्थित ईदगाह का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया और कस्बे में पैदल गश्त करते हुए लोगों से वार्ता की गई और त्यौहार को आपसी भाईचारा शांति एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं जाने के लिए अपील की गई है।
इसके अलावा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया और सोशल मीडिया पर बिना वेरिफाई किये कोई भी मैसेज फारवर्ड नहीं करने के लिए बताया गया।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी जिला संवाददाता कासगंज।