Breaking News

कासगंज-: जिले में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, एआरटीओ और टीएसआई ने दर्जनों ई रिक्शा जब्त कर की कार्यवाही।

कासगंज ब्रेकिंग।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जिले में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान,

एआरटीओ और टीएसआई ने दर्जनों ई रिक्शा जब्त कर की कार्यवाही,

गंजडुंडवारा नगर में अभियान के दौरान ई-रिक्शा चालकों में मचा हड़कंप,

एआरटीओ आरपी मिश्र ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए की अपील,

पंजीकृत लाइसेंस धारक ही चला सकेंगे ई रिक्शा,

शासन के निर्देश पर 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है अभियान,

कासगंज जिले में 125 ई रिक्शा को जब्त कर की गई कार्यवाही,

गंजडुंडवारा नगर में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान।

 

बाइट- आरपी मिश्र, एआरटीओ, कासगंज।

बाइट – लक्ष्मण सिंह, टीएसआई, कासगंज।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!