कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की बड़ी कार्यवाही,
पुलिस ने 05 सटोरियों को किया गिरफ्तार,
IPL मैचो में सट्टे की लगाई जाती थी खाई – बाड़ी,
पकड़े गए सटोरिया के मकान में खेला जा रहा था जुआ,
मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने की थी छापेमारी,
कब्जे से 02 लाख रुपए नगद, 01 लैपटॉप, 08 मोबाइल फोन, 02 रजिस्टर, ताश के पत्ते व पेन डायरी की बरामद,
गिरफ्तार गए सभी आरोपी गंजडुंडवारा कस्बे के है रहने वाले,
पूछताछ में आरोपियों ने बताया IPL मैचों पर सट्टा लगाते थे और मोबाइल व लैपटॉप के जरिए पैसे ऑनलाइन किया करते थे,
पूर्व में सट्टे से कमाए गए 62 हजार रुपए आपस में बांटने के लिए इकट्ठा हुए थे,
IPL मैच नहीं होने के कारण आपस में बैठकर खेल रहे थे जुआ,
पुलिस की पूछताछ में बताया बरामद रजिस्टरों में lPL सट्टेबाजी का पूरा हिसाब किताब है दर्ज,
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बरी थोक का मामला।
बाइट- राजकुमार पाण्डेय, सीओ, पटियाली।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।