Breaking News

कासगंज-: अहिल्याबाई होल्कर समापन अभियान पर वितरित किए पुरस्कार, प्रदेश मंत्री पूनम बजाज की मौजूदगी में जिला कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम।

अहिल्याबाई होल्कर समापन अभियान पर वितरित किए पुरस्कार।

प्रदेश मंत्री पूनम बजाज की मौजूदगी में जिला कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: प्रदेश नेतृत्व क़े निर्देश पर भाजपा का अहिल्याबाई होल्कर अभियान शनिवार को समाप्त हुआ। समापन के अवसर पर जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी पूनम बजाज, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, अभियान क़े संयोजक महेंद्र सिंह बघेल, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संयोजक डा. बीड़ी राणा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, सह संयोजक डा. सांत्वना पाराशर, एनजीओ प्रकोष्ठ की संयोजक कामिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अतिथियों ने लोकमाता रानी अहिल्याबाई के जीवन परिचय, समाज के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष आदि के बारे में जानकारी दी गई।

भाजपा क़े एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा जिले क़े 28 स्कूलों में कराई गई रंगोली, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग में सोनाक्षी पांडेय ने प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय, प्रशांत मिश्रा ने त्रितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग मे काव्यांश साक्षी ने प्रथम, आदित्य राठौर ने द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान पाया। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी पूनम बजाज ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर अभियान 21 से 31 मई तक जिले के प्रत्येक मंडल में बूथ स्तर पर कार्यक्रम हुए। इस दौरान शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, उत्तम चंद्र पथरे, अनुरोध प्रताप सिंह, शरद गुप्ता, केपी सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ, डा. खूब सिंह, अमरीश वशिष्ठ, मनोज शर्मा, विजय लक्ष्मी कश्यप, प्रियंका पुंढीर, मनोज चौहान, प्रदीप चौहान, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, गौरव पाल, हरिसिंह बघेल, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!