Breaking News

कासगंज-: कासगंज में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर एडीजी ने किया निरीक्षण।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को नवनिर्मित पुलिस लाइन का उदघाटन करने पहुंचेंगे कासगंज।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की नवनिर्मित पुलिस लाइन का 19 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उदघाटन होना है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में आज आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंची। जहां पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की हो रही तैयारियों का जायजा लिया।

आपको बता दें कि कासगंज जनपद में पुलिस आवास निगम द्वारा भव्य पुलिस लाइन का निर्माण किया गया। जिससे पुलिस कर्मियों के लिए भव्य बैरक और अधिकारियों के लिए भव्य आवास बनाए गए है। इस नवनिर्मित पुलिस लाइन का उदघाटन 19 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गया है। पुलिस प्रशासन चाहता है कि पुलिस लाइन में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए। इस लिए आज एक दिवसीय दौरे पर आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ रेंज के डीआइजी प्रभाकर चौधरी ने नवनिर्मित पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। जिसमे पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई बैरक,भोजनालय, पुलिस अधिकारियों के कार्यालय, कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

वही एडीजी ने काम में लापरवाही, साफ सफाई और काम में देरी को लेकर प्रतिसार निरीक्षक और कासगंज सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाई। और जो काम अधूरे रह गए है। उनको तत्काल पूरा कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहें ।

बाइट – अनुपम कुलश्रेष्ठ, एडीजी, आगरा जोन।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!