अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वही हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
आप को बता दें कि कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के वरवारी कला गांव का रहने वाला 26 वर्षीय सत्येंद्र बाइक से जनपद बदायूं के सहसवान में अपनी रिस्तेदारी में गया हुआ था। जब वह अपने घर वापस लौट रहा था। तभी सोरों कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सत्येंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सत्येंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
फाइल फोटो।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।