01 लाख 27 हजार रुपए में बिके हीरा और राजा बकरों की जोड़ी
पिछली वर्ष के तुलना इस वर्ष बकरों की रही काफी महंगाई
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जैसे-जैसे ईद उल अजहा का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है जिसको लेकर बकरों की खरीदारी के लिए बकरा मंडी नकाशा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ईद-अल-अजहा में सिर्फ एक दिन शेष बचा है। ईद उल अजहा पूरे देश में शनिवार को मनाई जाएगी। इसी को लेकर आज कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर पालिका परिषद के नकाशा बाजार में बकरों की बिक्री पिछली वर्ष के तुलना इस वर्ष काफी कम हुई।
वहीं इस दौरान हीरा और राजा बकरों की जोड़ी लेकर पहुंचे बकरा मालिक चंदन ने 01 लाख 27 हजार रुपए में हीरा और राजा को बेचा। इस बार बकरों की महंगाई के चलते बकरों की बिक्री कम हुई। बकरे महंगे होने की वजह से बकरा मालिकों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि आज बृहस्पतिवार को गंजडुंडवारा नगर के सहावर रोड पर लगने वाले नकाशा बाजार में बिक्री के लिए बकरे काफी कम तादाद में पहुंचे जिसको लेकर बकरे काफी महंगे दामों में बिके।
बाइट- चंदन कुमार, बकरा मलिक।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।