कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज शहर में महिला चोरों का गैंग हुआ सक्रिय,
महिला चोर गैंग सर्राफा की दुकानों को बना रही निशाना,
ग्राहक बनकर दुकानों में चोरी की घटनाओं को दी रही अंजाम,
सर्राफा की दुकान पर पायल खरीदने के बहाने बुर्का पहनकर पहुंची महिलाओं के गैंग ने पायल से भरे डिब्बे को किया पार,
पायल के डिब्बे को थैले में रखकर महिला चोर हुई फरार,
चोरी करते हुए महिला चोर गैंग सीसीटीवी में हुई कैद,
02 नाबालिक बच्चियों के साथ पायल खरीदने आई थी महिला चोर,
नाबालिक बच्ची ने दुकान में रखा पायल से भरा डिब्बा चुराकर अपने थैले में रखते हुए सीसीटीवी में हुआ कैद,
पायल दिखाने में व्यस्त होने पर डिब्बे को लेकर रफूचक्कर हुई महिलाएं,
डिब्बे में रखी थी 02 किलो चांदी की पायल,
02 लाख से अधिक कीमत की बताई जा चोरी हुई चांदी,
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर पर स्थित रमेश चंद सर्राफ की दुकान का मामला।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।