Breaking News

एटा-: शासन की मंशानुसार भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल को “भीमराव आंबेडकर जयन्ती“ राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश, एटा-: शासन की मंशानुसार भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल को “भीमराव आंबेडकर जयन्ती“ राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी

इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने रविवार को अपरान्ह में शहर के कचहरी रोड डा0 भीमराव आंबेडकर पार्क पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं बैठक कर कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु चर्चा की।

डीएम ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि की उपस्थिति में श्रमदान करते हुए लोगों से भव्यता के साथ डा0 भीमराव आंबेडकर जयन्ती मनाने की अपील की।

डीएम ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जाए तथा कार्यक्रम को धूमधाम से आयोजित कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जाए।

शासन द्वारा स्वतंत्रता के अमृत काल में भीमराव आंबेडकर जयन्ती दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी को “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ की टैगलाइन के अंतर्गत विविध कार्यक्रम उत्सब के रूप में मनाये जाएं।

इस अवसर पर सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा, सीवीओ डा0 अनिल कुमार सिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, पंकज चौहान एड., अन्य अधिकारी, पालिका के कर्मचारीगण, सफाई मित्र आदि मौजूद रहे।

बाइट- जिलाधिकारी।

 

रिपोर्ट- सादिक उज जमां खान एटा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!