Breaking News

चन्दौली/तारा जीवनपुर-: रेलवे की जमीन पर होलिका दहन सजाई गई, आरपीएफ द्वारा हटवाया गया इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/तारा जीवनपुर-: क्षेत्र के रेवसा गांव में 70 दशक पूर्व से रेलवे की जमीन पर होलिका दहन के लिए सजाई गई होलिका को बुधवार की देर शाम आरपीएफ द्वारा हटवा दिए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

क्षेत्र के रेवसा गांव की आबादी 5000 से ऊपर होने की वजह से यादव बस्ती व गोंड बस्ती के लोग दो जगह होलिका दहन रेलवे के जमीन पर 70 दशक पूर्व से करते चले आ रहे हैं। ठीक है तो वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजक कमेटी के लोग एक पखवाड़े से होलिका सजाने का कार्य कर रहे थे। लेकिन आरपीएफ द्वारा होलिका दहन से 26 घंटे पूर्व कार्रवाई करने की धमकी देते हुए हटवा दिया। जिसको लेकर ग्रामीण में भारी आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि इससे पूर्व शांति समिति की बैठक होली,होलिका व रमजान को लेकर थाना परिसर में आयोजित की गई थी। इसमें भी इस तरह का कोई मुद्दा नहीं था। लेकिन ऐन मौके पर होलिका हटवाना ग्रामीणों के समझ से परे हैं। गांव के संजय गोड,मनोज गोंड,बैजू गोंड,विनोद गोंड,सुरेश गुप्ता, चंदू गुप्ता,संतोष यादव, रामलाल यादव,धर्मेंद्र यादव, सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि होलिका दहन का कोई हल नहीं निकल गया तो हम लोग धरना पर बैठने का काम करेंगे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!