Breaking News

चन्दौली/सैयदराजा-: भूकंप की स्थिति में टेंट का निर्माण का गुण सिखाया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सैयदराजा-: नगर पंचायत स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा के प्रांगण में प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहे रानी लक्ष्मी बाई रेंजर्स पंचदिवसीय प्रशिक्षण शिविर (सत्र 2024-25) के तीसरे दिन गुरुवार को प्रशिक्षण का प्रारंभ ध्वजारोहण, स्काउट गाइड प्रार्थना एवं ध्वजगीत से हुआ। जिसमें रेंजर्स प्रभारी डा0 श्रद्धा मिश्रा, डा0 अनुराग सिंह एवं रेंजर्स प्रशिक्षिका पूजा यादव भी छात्राओं के साथ सम्मिलित हुई। इसके उपरांत प्रशिक्षिका द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार की तालियों की पुनरावृत्ति करवाई गई।

तत्पश्चात स्काउट गाइड की वर्दी, स्काउट गाइड का वर्गीकरण एवं रस्सी व लाठी की सहायता से विभिन्न गांठ फांस बंधन एवं उपयोगों जैसे बाढ़ या भूकंप की स्थिति में टेंट या तंबू निर्माण करना बताया गया। अव्यवस्थित परिस्थितियों में स्वयं को व्यवस्थित करना एवं विभिन्न प्रकार के गैजेट्स जैसे कपड़ा स्टैंड, बर्तन स्टैंड, बैग स्टैंड बनाना आदि से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!