Breaking News

चन्दौली/सैयदराजा-: बालू लदी हाइवा डिवायडर तोड़कर दूसरी लेन में जा पलटी, चालक केबिन में घंटों फंसा, दोनों वाहनों के चालक घायल एक की हालत गंभीर।

बालू लदी हाइवा डिवायडर तोड़कर दूसरी लेन में जा पलटी, चालक केबिन में घंटों फंसा।

दोनों वाहनों के चालक घायल एक की हालत गंभीर।

घटना के चलते हाइवे पर घंटों यातायात रहा बाधित।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सैयदराजा-: नेशनल हाइवे के जेठमलपुर मोङ के समीप शुक्रवार की प्रातः 5 बजे बालू लदी हाइवा डिवाइडर और रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन में जा पलटी,वहीं एक अन्य ट्रेलर भी बाइक को बचाने में जा टकराई। जिससे हाइवा का चालक काफी देर तक केबिन में फॅसा तङपता रहा । जिसे एन0एच0 के कर्मचारियों ने पहुँच कर उसे ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाहर निकलवाकर तत्काल जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भरती कराया। जहां हाइवा चालक राकेश प्रकाश की हालत चिन्ताजनक बताई गयी है।वही ट्रेलर के चालक को भी हल्की चोटॆं आई है। जिसे स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया। इस दुर्घटना के चलते नेशनल हाइवे दो पर आवागमन करीब चार घंटे बाधित रहा। जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। हाइवे एवं पुलिस की सतर्कता से क्रेन की सहायता से वाहन हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया।

बताते चले कि बिहार की तरफ से हाइवा बालू लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। ज्यों ही जेठमलपुर के पास पहुँचता त्यों ही सामने से एक जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में डिवायडर तोड़कर दूसरी लेन में जाकर पलट गयी। उसी दौरान वाराणसी से बिहार जा रही एक ट्रेलर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में हाइवा में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि आसपास के काफी लोग दुर्घटना स्थल पर जा पहुॅचे जहाँ तत्काल एनएचएआई की टीम प्रभारी अशोक पत्र अपनी टीम के साथ जा पहुॅचे जो हाइवा के फॅसे चालक को कङी मशक्कत के बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय में भरती कराया। दुर्घटना की वजह से पूरा हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी जिससे यातायात करीब चार घंटे बाधित रहा। क्रेन की सहायता से वाहनों को किनारे कराकर आवागमन शुरू कराया गया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!