Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: पटवा महाकुंभ के बारे में जानकारी देते समाज के लोग।

विराट पटवा सनातन महाकुंभ आज, हजारों की भीड़ का दावा, समाज के उत्थान और विकास पर दिया जाएगा जोर।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: कस्बा स्थित एक लान में रविवार को विराट पटवा सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया है।जिसमे समाज के विभिन्न ख्याति प्राप्त लोग उपस्थित होंगे।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को शिक्षित,संगठित और जागरूक करना है।शनिवार को विशाल मंच बनकर तैयार हो गया था।जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाया गया था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने बताया कि इस आयोजन के जरिए राजनैतिक और सामाजिक हिस्सेदारी के साथ ही सरकार से पटवा समाज का हक और अधिकार की बात होगी।पटवा समाज उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न प्रान्तों में बड़ी आबादी में है।जरूरत समाज को जागरूक करने की है।उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह पटवा समाज को अति पिछड़ा का दर्जा दिया गया है।उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी अति पिछड़ा का दर्जा मिले।हमारा समाज देश के उत्थान के लिए पूरी तन्मयता के साथ लगा चला आ रहा है।इसके साथ ही कई कुर्बानियों भी दी है।इस आयोजन के जरिए हम समाज को जागरूक करते हुए सरकार से अपनी मांग रखेगे।इस मौके राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा,महेंद्र पाटकर (मृदुल), राजीव देवल,माता प्रसाद,विजय कुमार,डॉ. सागर पटवा रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!