Breaking News

चन्दौली/मुगलसराय-: शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन।

शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन।

मुगलसराय थाने के पास दुकान खोलने का विरोध, आईजी ने दिया समाधान का आश्वासन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली के निकट सब्जी मंडी क्षेत्र में खुल रही शराब की दुकान का स्थानीय निवासियों ने बुधवार को जोरदार विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रस्तावित शराब दुकान के पास से महिलाओं और बेटियों का आवागमन होता है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए यहां शराब की दुकान नहीं खोली जानी चाहिए।

प्रदर्शन में सभासद सुनील विश्वकर्मा और महेश गुप्ता के साथ मीरा, सुनीता, आरती, रीता, ममता, रिंकी देवी, राजेश केसरी, सतीश और पूजा सहित कई महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने वाराणसी के आईजी से फोन पर बात की। आईजी ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। प्रदर्शन रिपोर्ट लिखे जाने तक जारी रहा।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सुभासपा के मीडिया प्रभारी अरुण राजभर गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने का आरोप।

सुभासपा के मीडिया प्रभारी अरुण राजभर गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने …

error: Content is protected !!