Breaking News

चन्दौली/धीना-: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निर्माण से छात्राओं को होगा फायदा-सुशील सिंह।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धीना-: एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण को लेकर शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया।इसके लिए शासन से साढ़े चार करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुका है।

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बनने से क्षेत्र के बालिकाओं को शिक्षा के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म मिल जाएगा।सैयदराजा विधानसभा में बरहनी व धानापुर में काफी पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का संचालन हो रहा है।इसके बावजूद कमालपुर से लगायत महुजी तक के बालिकाओं को शिक्षा के लिए काफी परेशानी होती थी।

इसके लिए एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है।इससे अब गरीब परिवार के बालिकाओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय निकट भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा।विद्यालय भवन के निर्माण से गरीब बालिकाओं को शिक्षा लेने में काफी आसानी हो जाएगी। इस मौके पर अवर अभियंता अरविंद कुमार,मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, उमाशंकर सिंह, संतोष सिंह, मुकेश यादव, आनंद सिंह, अजीत पांडेय,रामजी तिवारी, गगन सिंह, बाचा पाल, प्रदीप सिंह मुन्ना, गामा बिंद,रामकेर, रामाश्रय,अनिल श्रीवास्तव, रिपुसुदन पांडेय, अशोक सिंह, श्यामसुंदर सिंह,बिनोद सिंह आदि रहे।अध्यक्षता नंदकुमार पांडेय व संचालन श्रीराम चौबे ने किया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!