उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: स्थानीय रेल मंडल में विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद रेल प्रशासन सख्त हो गया है। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न जगहों पर तैनात 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया। इसमें 9 निरीक्षक डीडीयू रेल मंडल में तैनात थे।जिससे महकमा में हड़कंप मच गया। इतना बड़ा तबादला होने पर अन्य लोग भी तबादले की आशंका से ग्रसित है।
स्थानीय रेल मंडल में बीते 4 मार्च को लोको इंस्पेक्टर पद के लिए विभागीय परीक्षा थी। लेकिन इसी दौरान एक दिन पहले पेपर लीक हो गई और इसकी भनक सीबीआई को लग गई। इस दौरान दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचाारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके कुछ दिन बाद सीबीआई के खौफ का असर रहा कि 14 अधिकारियों का तबादला गैर मंडल कर दिया गया। तबादला के क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबाइला गैर मंडल कर दिया गया। इसमें 09 निरीक्षक डीडीयू रेल मंडल के विभिन्न थानों और कार्यालयों में तैनात थे। इस क्रम में सीआईबी में तैनात पंकज कुमार समस्तीपुर और धनबाद मंडल में तैनात अर्जुन यादव की तैनाती की गई है। इसके अलावा मानसनगर पोस्ट पर तैनात रंजीत कुमार को सोनपुर और इनके पद पर धनबाद मंडल में तैनात शाहिद खान कमान संभालेंगे। इसके अलावा दिलदारनगर, दानापुर सहित कई थानों पर तैनात निरीक्षकों का गैर मंडल में तबादला कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार तबादले की तलवार कई और विभागों के कर्मचारियों पर लटक रहा है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।