Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: PDA जन पंचायत कार्यक्रम आज मुगलसराय में आयोजित किया गया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: आज PDA जन पंचायत कार्यक्रम के क्रम में ग्राम सभा बराडीह, बौरी मुगलसराय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,जैसा कि जनपद में लगभग पिछले 2 महीने से लगातार सेक्टर और गांव गांव जनपंचायत का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर चल रहा है।

आज अमरनाथ जायसवाल मोनू ने PDA परिवार को एक सूत्र में जोड़ने और इकट्ठा करने की बात कही, अमरनाथ ने बाबा साहब के बनाये संविधान को लेकर कहा कि आज बाबा साहब की वजह से हम PDA समाज के लोगों को शिक्षा समानता और बेहतर जीवन जीने का अधिकार मिला है, बाबा साहब न होते तो आज हमारा वजूद ना होता।

जैसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पूरे प्रदेश में PDA जन पंचायत का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसका मकसद है कि गांव गांव गली गली जाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी, और आधी आबादी यानी हमारी माताएं बहने और अगड़े साथी जो हमारे साथ खड़े हैं, को जोड़ने का काम करें और बहुजन साथियों को जोड़ने का काम करें।

और जो बाबा साहब का अपमान भाजपा के गृह मंत्री द्वारा संसद भवन में किया गया है, बाबा साहब के अपमान को बदला तभी पूरा होगा जब हम सरकार को सत्ता से बाहर करके ही बदला पूरा कर सकेंगे।

बाबा साहब का मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा।

सुदामा यादव ने कहा बाबा साहब ने हम सभी को समानता का अधिकार दिया है और ये बीजेपी वाले इस संविधान को आरक्षण को खत्म करने पर लगे हैं।

हम बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन लखेंदर बियार ने किया था 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर यादव जी, जितेंद्र यादव जीतू जी, राम विलास बियार जी, दिलीप पासवान जी , वीरेंद्र यादव जी, अजय इंद्रेश यादव जी, सुभाष बिंद जी, महेंद्र यादव माही जी, सुजीत कन्नौजिया जी, चन्द्रभानु यादव जी, सिद्धांत जी, तस्लीम अंसारी जी और कार्यक्रम में गांव के सम्मानित जनता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहें है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!