उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: प. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के रेलवे स्टेशनों पर आगामी विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” के अंतर्गत जारी अभियान के तहत यात्रियों एवं रेल कर्मियों में प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने के प्रति जागरूकता का प्रसार किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बीच एकल-उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाई गई। पोस्टर, पंपलेट सहित अन्य माध्यम से स्टील या पुनर्चक्रण योग्य लंचबॉक्स और बोतलों के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया। यात्रियों को “अपनी पानी की बोतल साथ लाएं” संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया, जिससे प्लास्टिक कचरा कम हो। स्टाल आदि पर भी प्लास्टिक उपयोग व उसके प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। रेलवे कर्मचारियों को भी कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक उपयोग में कमी तथा पुनर्चक्रण से संबंधित व्यावहारिक जानकारियाँ साझा की गईं।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।