Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: जाम में फंसे अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: आज मुगलसराय के जाम में अधिवक्ता फंस गया जिससे उन्हें अदालत जाने में विलंब हुआ। जिसकी वजह से इन धिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को चेतावनी दी की मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाईये अन्यथा अधिवक्ता गण सड़कों पर उतर जाएंगे तो स्थिति संभाले नहीं स़भलेगी।

नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम अधिवक्तागण रोज इसी रास्ते से न्यायालय जाते-जाते हैं न्।यायालय जाते वक्त अधिक ट्रैफाक और रोड सकरा होने के कारण काफी जाम लगता है। जिसमें हम अधिवक्तागण फंस जाते हैं और न्यायालय पहुंचने में विलंब होता है , मुकदमों में तारीखें में पड़ जाती हैं। वादकारियों को न्याय दिलाने में देर होती है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय में सिक्स लेन रोड पड़ाव से बनकर आ रही थी लेकिन सुभाष पार्क के पास पहुंचते ही उस रोड को स्थानीय प्रतिनिधि ने 4 लेन करा दिया । स्थानीय प्रतिनिधि अतिक्रमण कारियों को संरक्षण दे रहे हैं। सिक्स लेन सड़क के लिए आवंटित धन की बंदरबांट हो चुकी है। जीटी रोड के दोनों तरफ पी डब्ल्यू डी की जमीन है ।जिस पर अतिक्रमण करके कुछ लोग दुकान बना लिए हैं।उन्हें बचाने के लिए स्थानीय प्रतिदिनिधि ने सिक्स लेन रोड को फो लेन कर दिया। जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा। संतोष कुमार पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की कि वे मुगलसराय के सड़क चौड़ीकरण मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करें, मामले की उच्च स्तरीय जांच करायें तथा पं• दीनदयाल उपाध्याय नगर में शीघ्र सिक्स लेन रोड बनवायें अन्यथा अधिवक्ता भी इस आंदोलन में कूद पढ़ेंगे । तब स्थिति संभालना काफी मुश्किल होगा।

जाम में संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, शिवम दूबे एडवोकेट, सुनीता चौधरी एडवोकेट आदि लोग‌ घंटों फंसे रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!