Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: डीडीयू मंडल में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, लगभग 1373 व्यक्ति धराए।

जुर्माने के रूप में लगभग 7 लाख 13030 हजार रुपए का हुआ राजस्व अर्जन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग मेगा ड्राईव के आलोक में डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशनो सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शुक्रवार को चेकिंग अभियान के तहत लगभग 1373 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 7 लाख 13030 हजार रुपये वसूला गया।

प्राप्त जानकारी के अुनसार डीडीयू मंडल बक्सर -डीडीयू खंड, वाराणसी- डीडीयू, सासाराम – डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो – गया एवं पटना- गया खंड से आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों का पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग अभियान के तहत गहन जाँच किया गया। जिसमें प्रीमियम एवं मेल व एक्सप्रेस के साथ-साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया तथा बिना टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गयी। सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जाँच कर बिना टिकट यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया। डीडीयू मंडल द्वारा लगभग 1373 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 7 लाख 13030 हजार रुपये की राशि वसूली गयी। यात्रियें से अनुरोध किया गया कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें एवं अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें। चेकिंग अभियान में मुख्य रुप से मंडल के समस्त स्क्वाड – स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जाँच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक वपर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!