Breaking News

चंदौली/चहनियां-: राहुल स्पोर्ट्स ने महाराजगंज को हराकर अंतिम 8 में बनाई जगह, रुद्र का शानदार प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: बी०पी०एल० स्कूल दुल्हीपुर में आयोजित पी०पी० गुप्ता मेमोरियल टी-20 जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में राहुल स्पोर्ट्स ने महाराजगंज को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

महाराजगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर से पहले ही 123 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से राज ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं फतेह ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। राहुल स्पोर्ट्स की ओर से अर्जुन, दियांश और ओम ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में राहुल स्पोर्ट्स ने 125 रन का लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। टीम की जीत में रुद्र ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की तूफानी पारी खेली। नुलेश्वर ने 23 रन बनाए, वहीं 23 रन अतिरिक्त रूप में मिले। महाराजगंज की ओर से आकाश ने 2 और आदित्य ने 3 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए रुद्र को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया, जबकि आदित्य को “फाइटर ऑफ द मैच” का खिताब मिला। मैच के अंपायर धनंजय और सत्यम थे तथा रेफरी की भूमिका शबी जाफरी ने निभाई। टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला 30 मई को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!