Breaking News

चंदौली/चहनियां-: खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेन्द्र सिंह गुड्डू।

पलिया को 72 रनों से हराकर बड़ीहारी की टीम बनी विजेता।

किंग स्पोर्टिग़ क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का नैढी में हुआ शुभारंभ।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: क्षेत्र के नैढी गांव में किंग स्पोर्टिग़ क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया बुधवार को किया गया, जिसमें बड़ीहारी ग़ाज़ीपुर की टीम ने 72 रनों के बड़े अंतर से पलिया चंदौली की टीम को हरा कर विजेता बन गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेन्द्र सिंह गुड्डू और विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी वाराणसी के एनाउंसर राकेश यादव रौशन थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ीहारी की टीम ने 10 ओवरों में 192 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पलिया की टीम ने मात्र 120 रन ही बना पाई। इस तरह बड़ीहारी की टीम विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद आरिफ़ को को दिया गया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपेन्द्र सिंह गुड्डू और विशिष्ट अतिथि राकेश यादव रौशन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने से तन मन का विकास होता है। आज खेल को कैरियर के रूप में अपनाकर लोग देश दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि गांव की मिट्टी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उनको प्लेटफार्म प्रदान करने की जरूरत है। गांव से निकलकर अनेक लोग आज राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधा का परचम लहरा रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष इमरान अहमद ने अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन फ़ौजी मनमौजी ने और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष फ़जलू अहमद ने।किया।

इस अवसर पर रमेश सिंह, अवधेश उपाध्याय, प्रधान रामाशीष यादव, बीडीसी राजेश यादव, इरशाद अहमद, रविन्द्र, कमरुज्जमा आदि लोग मुख्य रुप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!