शिव तांडव और भंडारा का कार्यक्रम आयोजित।
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: कैथी स्थित गांव में जन कल्याण समिति द्वारा शिव महापुराण समापन के बाद कलाकारों द्वारा शिव तांडव,शिव विवाह आदि रंगारंग कार्यक्रम नृत्य के साथ हुआ । कलाकारों को समिति के संरक्षक अखिलेश त्रिपाठी और अध्यक्ष गोबिंद तिवारी ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । वही देर रात तक भंडारे का आयोजन हुआ ।
कैथी गांव में एक सप्ताह तक चले शिव महापुराण कथा का लगातार संत शशिकांत महाराज द्वारा चला । समापन सोमवार की रात में हुआ । मंगलवार की शाम को बृंदावन,बरेली,प्रयागराज, मथुरा और वाराणसी से आये कलालरो ने शिव विवाह,महादेव रुद्र तांडव,शिव पार्वती नृत्य,बृंदावन बरसाने की होली,सुदामा कृष्ण मिलन,शिव सती वियोग,राधा कृष्ण नृत्य,श्याम चूड़ी,मटका फोड़ आदि एक से एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । देर रात तक भंडारे के आयोजन में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
इस दौरान विपिन सिंह,अनिरुद्ध सिंह,अमन तिवारी,अमित पाण्डेय,प्रवीन तिवारी, रितिक पाण्डेय,एड.दिलीप तिवारी,गिरिजेश तिवारी,राकेश तिवारी,हेमंत पाण्डेय,मुक्ता तिवारी,रमेश सिंह,अशोक मौर्य,गोबिंद यादव आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।