नरहरपुर में राशन दुकान से बड़ी चोरी।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/बबुरी-: बबुरी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने सरकारी राशन की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर और ताला तोड़कर 82 बोरी गेहूं और चावल चुरा लिए।
कोटेदार गिरधारीलाल के अनुसार, उनकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान गौड़ीहार के पास नरहरपुर मुगलसराय और चकिया सड़क मार्ग के किनारे स्थित है। सुबह जब ग्रामीणों ने दुकान का टूटा ताला और दीवार में सेंध देखी, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी मुकेश तिवारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार, इसी दुकान में करीब दो साल पहले भी चोरी हुई थी। इससे एक दिन पहले परमपुरा कला गांव में भी चोरी की एक घटना हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।