Breaking News

चहनियां/चंदौली-: बलुआ में शोक सम्वेदना व्यक्त करते एमएलसी मिर्जापुर के पुत्र आकाश सिंह।

गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष के घर पहुचकर शोक सम्बेदना व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: बलुआ के रहने वाले गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के बड़ी माता 63 वर्सीय हीराबती देवी का आकस्मिक निधन विगत दिनों 10 मार्च को हो गया था । उनके निधन की सूचना पर पहुँचे एमएलसी मिर्जापुर बिनीत सिंह के पुत्र आकाश सिंह सन्नी ने घर पहुचकर शोक सम्बेदना व्यक्त किया ।

इस दौरान अमिताभ सिंह टप्पू,डब्लू सिंह,आयुष सिंह,गौरव जायसवाल,शुभम जायसवाल,जुगनू पासवान,विजय जायसवाल,अंकित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!