Breaking News

बिसौली-: सैनिक की इलाज के दौरान मौत, सैन्य सम्मान के साथ गांव में किया अंतिम संस्कार।

उत्तर प्रदेश, बिसौली-: कोतवाली क्षेत्र के परवेज नगर निवासी सैनिक की इलाज के दौरान मौत हो गईं थीं। जिसका सैन्य सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया है।

ग्राम परवेजनगर के रहने वाले राजेश पुत्र राम जी 2012 में सेना में भर्ती हुए थे और इस समय असम में ड्यूटी कर रहे थे। अचानक से 10 दिन पहले तबीयत खराब हुई और इलाज के लिए सैनिक राजेश को लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को 10 बजे के करीब सैनिक राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को 12:00 बजे करीब सैनिक राजेश का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दाैरान पूरा क्षेत्र राजेश अमर रहे और भारत माता के नारों से गूंज उठा। परिजनों की चीख-पुकार के बीच जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सैनिक राजेश की 2 दिसंबर को शादी होनी थी।

रिपोर्ट- आई एम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!